श्रीनगर, (एजेंसी) : श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में आकस्मिक विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई है और 32 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शनिवार को यह जानकारी दी और किसी भी आतंकवादी हमले की संभावना से इनकार किया।
उन्होंने बताया कि विस्फोट शुक्रवार रात को उस समय हुआ जब एक विशेष टीम एक सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल के संबंध में जारी जांच के सिलसिले में हरियाणा के फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े और अस्थिर जखीरे से नमूने ले रही थी। प्रभात ने कहा, इस घटना के कारण को लेकर कोई अन्य अटकलें लगाना अनावश्यक है। उन्होंने पुलिस थाने को निशाना बनाकर संभवत: आतंकवादी हमला किए जाने के बारे में सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रही अटकलों को खारिज कर दिया। प्रभात ने बताया कि विस्फोट में फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम के तीन कर्मी, दो फोटोग्राफर, दो राजस्व अधिकारी (मजिस्ट्रेट टीम का हिस्सा), राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) का एक अधिकारी और टीम से जुड़े एक दर्जी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कुल 32 लोग घायल हुए हैं। इनमें 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और आस-पास के इलाकों के तीन आम नागरिक। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया। डीजीपी के अनुसार, नमूने लेने की प्रक्रिया पिछले दो दिन से जारी थी। उन्होंने कहा, बरामदगी की अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति के कारण, नमूना लेने की प्रक्रिया और संचालन का कार्य एफएसएल टीम द्वारा अत्यंत सावधानी के साथ किया जा रहा था। उन्होंने कहा, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान दुर्भाग्य से कल रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर एक आकस्मिक विस्फोट हुआ।