Please wait...

 
Trending Now
  • मित्र भूल गए हिंदी में अनुवाद करना है केवल वाक्यों को ठीक करते हुए
  • कर्मचारी हड़तालों पर ओडिशा सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, एक सप्ताह में जवाब तलब
  • ओडिशा में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत : मुख्यमंत्री
  • प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराया ध्वज
  • जन विश्वास विधेयक के तीसरे संस्करण पर कर रहे हैं काम : गोयल
Thursday, Dec 11, 2025
Published on: Sunday, November 16, 2025
खेल

विश्व चैंपियन ने मेजबान टीम को 30 रन से हराया, शृंखला में 1-0 से बनाई बढ़त



कोलकाता, (एजेंसी) : कप्तान तेम्बा बावुमा के जुझारू अर्धशतक के बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की ईडन गार्डस की खतरनाक पिच पर बलखाती गेंदों के जादू से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन ही रविवार को यहां 30 रन से हराकर भारतीय धरती पर 15 साल में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत के सामने 124 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 35 ओवर में 93 रन पर आउट हो गई। इससे दक्षिण अफ्रीका ने दो मैच की शृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में अकडऩ के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

गिल की अनुपस्थिति में केवल वाशिंगटन सुंदर (92 गेंद पर 31 रन) ही कुछ देर तक संघर्ष कर पाए। बाकी बल्लेबाजों को स्पिनरों के लिए अनुकूल विकेट से सामंजस्य बिठाने में परेशानी हुई जिससे एक बार फिर से भारतीय टीम की टर्निंग पिचों पर कलई खुल गई। पिछले छह टेस्ट मैचों में यह भारत की घरेलू मैदान पर चौथी हार थी, जिसमें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टर्निंग पिचों पर 0-3 से मिली हार भी शामिल है।  दक्षिण अफ्रीका हालांकि शानदार वापसी करने में सफल रहा और वह अब गुवाहाटी में होने वाले दूसरे मैच में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगा।

रिकॉर्ड की बात करें तो यह दूसरा न्यूनतम लक्ष्य है जिसको भारत हासिल करने में नाकाम रहा। इससे पहले वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 1997 में ब्रिजटाउन में 120 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था। दक्षिण अफ्रीका अपने दूसरे न्यूनतम स्कोर का बचाव करने में सफल रहा। इसकी नींव तेज गेंदबाज मार्काे यानसन (15 रन दे कर दो विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके रखी। हार्मर (21 रन देकर चार विकेट) ने मध्यक्रम झकझोरा जबकि केशव महाराज (37 रन देकर दो विकेट) ने बाकी काम पूरा किया। इस बीच एडेन मारक्रम ने वाशिंगटन का कीमती विकेट लिया।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.