Please wait...

 
Trending Now
  • मित्र भूल गए हिंदी में अनुवाद करना है केवल वाक्यों को ठीक करते हुए
  • कर्मचारी हड़तालों पर ओडिशा सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस, एक सप्ताह में जवाब तलब
  • ओडिशा में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत : मुख्यमंत्री
  • प्रधानमंत्री मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर फहराया ध्वज
  • जन विश्वास विधेयक के तीसरे संस्करण पर कर रहे हैं काम : गोयल
Thursday, Dec 11, 2025
Published on: Sunday, November 16, 2025
देश

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर



सुकमा (छत्तीसगढ़), (एजेंसी) : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए जिन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम की सुबह भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों के पर्वतीय इलाकों में नक्सलियों के साथ उस वक्त मुठभेड़ शुरू हो गई जब टीम क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर नक्सल रोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद घटनास्थल से दो महिला नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से .303 राइफल, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), अन्य हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद किए गए। चव्हाण ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य मादवी देवा, सीएनएम (चेतना नाट्य मंडली- माओवादियों का एक सांस्कृतिक संगठन) कमांडर पोडियाम गंगी और किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य सोढ़ी गंगी के रूप में हुई है, दोनों महिलाएं थीं और प्रत्येक पर पांच लाख रुपये का इनाम था। अधिकारी ने बताया कि देवा, एक स्नाइपर विशेषज्ञ और माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी का एक खूंखार सदस्य था और कई नागरिकों की हत्या में शामिल था।

उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों में तलाश अभियान अब भी जारी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टिलिंगम ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद अब अपने अंतिम चरण में है और माओवादी कार्यकर्ताओं के पास हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति को अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर रेंज में इस साल अब तक केंद्रीय समिति के सदस्यों, दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति सदस्यों और पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के सदस्यों सहित कुल 233 माओवादी मारे गए हैं।

नक्सलियों के खिलाफ इस हालिया कार्रवाई के साथ इस वर्ष छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ों में अब तक 262 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 233 नक्सली बस्तर संभाग में मारे गए जिसमें सुकमा सहित सात जिले शामिल हैं जबकि 27 अन्य गरियाबंद जिले में मारे गए जो रायपुर संभाग में आता है। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए। पिछले महीने छत्तीसगढ़ में लगभग 300 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था जबकि नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति और 60 अन्य सदस्यों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हथियार डाले थे। केंद्र ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.