कटक, (निप्र) : कटक के कला विकास केंद्र में सांस्कृतिक संस्था आंगिक की ओर से नवरस नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नृत्य संस्था आंगिक के कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। कलाकारों ने पल्लवी रुद्राष्टकम और दशावतार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा, बाल कलाकारों ने संबलपुरी और आधुनिक नृत्य प्रस्तुत किए।
कलाकारों ने आंगिक की संस्थापक सचिव गुरु श्रावणी मित्र के मार्गदर्शन में नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिक्षाविद्ï मधुछंदा मिश्र, नृत्यगुरु आशीष दास, सितार बादक गुरु स्वप्नेश्वर चक्रवर्ती और पार्षद गगन कुमार ओझा शामिल हुए और कार्यक्रम की खूब सराहना की। कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया। सचिव श्रावणी मित्र ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि बाल कलाकारों में नृत्य और संगीत की प्रतिभा होती है। अगर उन्हें बचपन से ही प्रोत्साहित किया जाए, तो वे उच्च कोटि के कलाकार बन सकते हैं।