Please wait...

 
Trending Now
  • भुवनेश्वर में 'पशु आहार प्रबंधनÓ पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
  • कॉटनफैब में उमड़ रही लोगों की भीड़
  • 'डांडिया कार्निवल 2025Ó 29 से
  • सुभद्रा योजना : योजना से बाहर किए गए पात्र लाभार्थियों के लिए शिकायत मॉड्यूल लांच
  • मुख्य सचिव ने दागी अधिकारियों को बाहर करने का दिया निर्देश
Thursday, Oct 23, 2025
Published on: Wednesday, September 03, 2025
विदेश

पुतिन ने बीजिंग में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से की मुलाकात



बीजिंग, (एजेंसी) : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बीजिंग में द्विपक्षीय वार्ता शुरू की। दोनों नेताओं ने द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित एक भव्य सैन्य परेड में भाग लेने के बाद दिया ओयुताई सरकारी अतिथि गृह में औपचारिक रूप से मुलाकात की।  क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पुतिन और किम औपचारिक स्वागत समारोह से लेकर वार्ता स्थल तक एक ही कार में सवार होकर गए। 

पत्रकारों से बातचीत में पुतिन ने उत्तर कोरियाई सैनिकों की बहादुरी और वीरता की प्रशंसा की, जिन्होंने रूस के कुर्स्क सीमा क्षेत्र में यूक्रेनी घुसपैठ को विफल करने के लिए मॉस्को के सैनिकों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी। दक्षिण कोरियाई आकलन के अनुसार, उत्तर कोरिया ने पिछले वर्ष से अब तक रूस में लगभग 15,000 सैनिक भेजे हैं। उसने पुतिन के यूक्रेन में तीन साल से जारी युद्ध में मदद देने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों और तोपों सहित बड़ी संख्या में सैन्य उपकरण भी भेजे हैं। अपने प्रारंभिक भाषण में किम ने कहा कि पिछले वर्ष जून में उत्तर कोरियाई राजधानी में एक बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद से प्योंगयांग और मॉस्को के बीच सहयोग काफी मजबूत हुआ है। 

हालांकि, उन्होंने युद्ध का विशेष उल्लेख नहीं किया लेकिन किम ने इस बात पर जोर दिया कि यदि मैं आपके और रूस के लोगों के लिए कुछ कर सकता हूं, यदि और कुछ करने की आवश्यकता है, तो मैं इसे एक भाईचारे का कर्तव्य, एक दायित्व मानूंगा जिसे हमें निश्चित रूप से निभाना होगा और मैं आपकी मदद करने के वास्ते हरसंभव प्रयास करने के लिए तैयार रहूंगा। बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड पहला ऐसा मौका है जब किम ने अपने 14 साल के शासन के दौरान किसी प्रमुख बहुपक्षीय कार्यक्रम में भाग लिया है, तथा पहली बार किम, पुतिन और चीनी नेता शी चिनफिंग एक ही स्थान पर एकत्र हुए हैं। पर्यवेक्षकों को इंतजार है कि क्या किम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे या फिर शी और पुतिन के साथ एक निजी त्रिपक्षीय बैठक भी करेंगे। हालांकि, तीनों देशों में से किसी ने भी ऐसे किसी कार्यक्रम की पुष्टि नहीं की है।

हाल की खबरें
Published on: September 22, 2025
राज्य
'डांडिया कार्निवल 2025Ó 29 से
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.