Please wait...

 
Trending Now
  • इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में होगा विस्तार, आएंगी 200 और नई ई-बसें
  • ड्रॉपआउट दरों में कमी लाना मुख्यर लक्ष्य : मुख्यमंत्री माझी
  • धूमधाम के साथ संपन्न हुआ बाबा रामदेव रुणिचा वाले मंदिर का विशाल भव्य जागरण
  • ओडिशा में जनाधार को जूझ रही है कांग्रेस
  • मध्यप्रदेश शून्य-आधारित बजट प्रणाली लागू करेगा : मंत्री
Sunday, Sep 7, 2025
Published on: Wednesday, September 03, 2025
खेल

जोकोविच रिकॉर्ड 53वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे



न्यूयॉर्क, (एजेंसी) : स्पेन के कार्लाेस अल्काराज ने जिरि लेहेका को 6-4, 6-2, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका सामना 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नोवाक जोकोविच से होगा। 

दो साल पहले यहां अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद से अल्काराज हार्डकोर्ट पर पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। जोकोविच ने उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन क्‍वार्टर फाइनल में हराया था। अगर अल्काराज अमेरिकी ओपन खिताब जीतते हैं तो एटीपी रैंकिंग में यानिक सिनेर को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे। जोकोविच ने टूर्नामेंट में आखिरी अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज को ञ्चवार्टर फाइनल में हराया और जीतने के बाद फ्रिट्ज की हौसलाअफजाई कर रहे प्रशंसकों की ओर चुंबनों की बौछार कर दी। जोकोविच ने 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की।

 पिछले साल के उपविजेता फ्रिट्ज के खिलाफ जोकोविच का जीत का रिकॉर्ड 11-0 का है। जोकोविच रिकॉर्ड 53वीं बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं जिसमें से फ्लशिंग मीडोज पर 14वीं बार उन्होंने अंतिम चार में जगह बनाई। जोकोविच ने कहा , आखिर में तो जीत मायने रखती है। मुझे गर्व है कि मैने जुझारूपन दिखाया। मैं काफी जुनून के साथ खेलता हूं और मुझे खेल का मजा आ रहा है।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.