Please wait...

 
Trending Now
  • भुवनेश्वर में 'पशु आहार प्रबंधनÓ पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
  • कॉटनफैब में उमड़ रही लोगों की भीड़
  • 'डांडिया कार्निवल 2025Ó 29 से
  • सुभद्रा योजना : योजना से बाहर किए गए पात्र लाभार्थियों के लिए शिकायत मॉड्यूल लांच
  • मुख्य सचिव ने दागी अधिकारियों को बाहर करने का दिया निर्देश
Thursday, Oct 23, 2025
Published on: Wednesday, September 03, 2025
खेल

धातु शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्‍स 410 अंक चढ़ा



मुंबई, (एजेंसी) : स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 410 अंक के लाभ में रहा जबकि एनएसई निफ्टी में 135 अंक की तेजी आई। धातु शेयरों में लिवाली और जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों को लेकर उम्मीद से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 409.83 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 80,567.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय ऊंचे में 80,671.28 अंक तक गया और नीचे में 80,004.60 अंक तक आया। कुल मिलाकर इसमें 666.68 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

 पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 135.45 अंक यानी 0.55 प्रतिशत चढ़कर 24,715.05 अंक पर बंद हुआ। जीएसटी परिषद की नई दिल्ली में दो दिन की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कर स्लैब को कम कर पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में, टाटा स्टील में सबसे अधिक 5.90 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक और ट्रेंट प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में इन्फोसिस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टीसीएस, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल शामिल हैं। मिली-जुली शुरुआत के बाद, जीएसटी स्लैब को युक्तिसंगत बनाने से उपभोग-आधारित क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद से उत्साहित शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, निकट अवधि में, बाजार की धारणा जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों पर निर्भर करेगी। छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.90 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित मिडकैप 0.63 प्रतिशत के लाभ में रहा।

बीएसई में सूचीबद्ध 2,624 शेयर लाभ में जबकि 1,484 नुकसान में रहे। वहीं 162 शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, धातु शेयरों में अच्छी तेजी के चलते, सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान निचले स्तर से बाहर आते हुए बढ़त हासिल किया और निफ्टी 24,700 अंक के स्तर को फिर से हासिल करने में सफल रहा। चीन द्वारा आपूर्ति पर अंकुश लगाने और कमजोर डॉलर के कारण धारणा में सुधार से टाटा स्टील, सेल, जिंदल स्टील और हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

हाल की खबरें
Published on: September 22, 2025
राज्य
'डांडिया कार्निवल 2025Ó 29 से
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.