Please wait...

 
Trending Now
  • भुवनेश्वर में 'पशु आहार प्रबंधनÓ पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
  • कॉटनफैब में उमड़ रही लोगों की भीड़
  • 'डांडिया कार्निवल 2025Ó 29 से
  • सुभद्रा योजना : योजना से बाहर किए गए पात्र लाभार्थियों के लिए शिकायत मॉड्यूल लांच
  • मुख्य सचिव ने दागी अधिकारियों को बाहर करने का दिया निर्देश
Thursday, Oct 23, 2025
Published on: Thursday, September 11, 2025
विदेश

इजराइल हमलों पर एकजुटता दिखाने कतर जाएंगे पाक पीएम शहबाज शरीफ



इस्लामाबाद, (एजेंसी) : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बृहस्पतिवार को कतर की यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा इजराइल द्वारा हाल में किए गए हवाई हमलों के बाद खाड़ी देश के साथ एकजुटता दर्शाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मंगलवार को इजराइल ने तेल-संपन्न कतर में हमला कर हमास के कम से कम छह ओहदेदारों को मार डाला था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा दोहा में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली कायराना हवाई हमलों के बाद एकजुटता और क्षेत्रीय एकता का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा, जिसमें उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार भी शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा कतर की सुरक्षा और संप्रभुता के प्रति पाकिस्तान के अटूट समर्थन और पश्चिम एशिया में शांति व स्थिरता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।शरीफ दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे और कतर की जनता एवं नेतृत्व के प्रति पाकिस्तान की गहरी संवेदनाएं और समर्थन व्यक्त करेंगे। पाकिस्तान और कतर के बीच करीबी द्विपक्षीय संबंध हैं और पाकिस्तान पहले ही इजराइली हमलों की निंदा कर चुका है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह यात्रा केवल एकजुटता तक सीमित रहेगी या दोनों पक्ष कतर की सुरक्षा मजबूत करने के लिए किसी प्रकार के रक्षा सहयोग की संभावना पर भी चर्चा करेंगे।

हाल की खबरें
Published on: September 22, 2025
राज्य
'डांडिया कार्निवल 2025Ó 29 से
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.