Please wait...

 
Trending Now
  • ओडिशा के सी-फूड, हथकरघा और बुनाई उद्योग पर ट्रंप टैरिफ का असर
  • 'ड्रिंक फ्राम टैप' योजना में नहीं मिली सौ प्रतिशत सफलता
  • भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने सोना जीतकर रचा इतिहास
  • आम कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे की सीट पर बैठे दिखे मोदी
  • किसानों के पसीने से सिंचा अनमोल फल है धान : सीएम माझी
Sunday, Sep 7, 2025
Published on: Saturday, August 30, 2025
खेल

सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइल में



पेरिस, (एजेंसी) : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय जोड़ी ने यहां पुरुष युगल ञ्चवार्टर फाइनल में मलेशिया के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता आरोन चिया और सोह वूई यिक को हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया। भारतीय जोड़ी पिछले साल पेरिस ओलंपिक में मलेशिया की इस जोड़ी से हार गई थी लेकिन शुक्रवार देर रात खेले गए मैच में वह इसका बदला लेने में सफल रही। 

सात्विक और चिराग की विश्व की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 43 मिनट में 21-12, 21-19 से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चिराग ने मैच के बाद कहा, बहुत अच्छा लग रहा है। यह ओलंपिक जैसा ही मैच था। और मुझे लगता है कि आखिरकार हम कुछ हद तक बदला लेने में सफल रहे। यह वही कोर्ट था जिस पर ठीक एक साल पहले हम हार गए थे। मैं आज जीत हासिल करके वास्तव में बहुत खुश हूं। 

सात्विक और चिराग ने 2022 में इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था और इस तरह से उनका विश्व चैंपियनशिप में यह दूसरा पदक होगा। इससे 2011 में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा के कांस्य पदक जीतने के बाद से भारत का प्रत्एक विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतना भी सुनिश्चित हो गया। एशियाई खेलों के चैंपियन का अगला मुकाबला चीन की 11वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी चेन बो यांग और लियू ई से होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या चीनी टीम अंडरडॉग होगी, सात्विक ने कहा, बिल्कुल नहीं। सेमीफाइनल खेल रहे हैं, कोई अंडरडॉग नहीं है।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.