Please wait...

 
Trending Now
  • ओडिशा के सी-फूड, हथकरघा और बुनाई उद्योग पर ट्रंप टैरिफ का असर
  • 'ड्रिंक फ्राम टैप' योजना में नहीं मिली सौ प्रतिशत सफलता
  • भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने सोना जीतकर रचा इतिहास
  • आम कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे की सीट पर बैठे दिखे मोदी
  • किसानों के पसीने से सिंचा अनमोल फल है धान : सीएम माझी
Sunday, Sep 7, 2025
Published on: Sunday, August 17, 2025
देश

सीईसी की राहुल गांधी को चेतावनी, हलफनामा दें या देश से माफी मांगें



नई दिल्ली, (एजेंसी) : मुख्यस चुनाव आयुक्तथ (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी बड़ा हमला बोला है। सीईसी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता के आरोपों को सिरे से खारिज किया। विवार को नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि सिर्फ पीपीटी दिखाने से, वो भी जिसमें आंकड़े चुनाव आयोग के नहीं हैं, झूठ सच नहीं हो जाता। आपको सबूत देना होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए चेतावनी दी कि हलफनामा दें या देश से माफी मांगें? तीसरा कोई रास्ता नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि सात दिन में हलफनामा नहीं दिया तो आरोप निराधार मान लिए जाएंगे। उन्होंने बिहार एसआईआर की कवायद में जल्दबाजी के आरोप पर कहा कि कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं कि एसआईआर की कवायद इतनी जल्दी क्यों की जा रही है? आप बताइए कि मतदाता सूची को चुनाव से पहले दुरुस्त करना चाहिए या बाद में? ऐसे में चुनाव आयोग अपना काम ही कर रहा है। जनप्रतिनिधित्व कानून कहता है कि आपको हर चुनाव से पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करना होगा। यह चुनाव आयोग की कानूनी जिक्वमेदारी है। फिर सवाल उठा कि क्या चुनाव समिति बिहार के सात करोड़ से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच पाएगी? सच्चाई यह है कि यह काम 24 जून को शुरू हुआ था। पूरी प्रक्रिया लगभग 20 जुलाई तक पूरी हो गई थी।

दो एपिक वाले मतदाता कार्ड पर मुक्चय चुनाव आयुञ्चत ज्ञानेश कुमार ने कहा, डुप्लिकेट ईपीआईसी दो तरह से हो सकते हैं। एक तो ये कि एक व्यञ्चित जो पश्चिम बंगाल में है, जो अलग व्यञ्चित है, उसके पास एक ईपीआईसी नंबर है और दूसरा व्यञ्चित जो हरियाणा में है, उसके पास वही ईपीआईसी नंबर है। मार्च 2025 के आसपास जब ये सवाल आया तो हमने इस पर चर्चा की और हमने देशभर में इसका समाधान किया। लगभग तीन लाख ऐसे लोग मिले, जिनके ईपीआईसी नंबर एक जैसे थे, इसलिए उनके ईपीआईसी नंबर बदल दिए गए। दूसरे तरह का डुप्लिकेशन तब आता है, जब एक ही व्यञ्चित का नाम एक से ज्यादा जगहों पर वोटर लिस्ट में होता है और उसका ईपीआईसी नंबर अलग-अलग होता है।

उन्होंने कहा कि 2003 से पहले अगर आपको पुरानी जगह से अपना नाम हटवाना होता था, तो चुनाव आयोग की कोई वेबसाइट नहीं थी, जिसमें सारा डेटा एक ही जगह पर होता था। चूंकि 2003 से पहले तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, तो बहुत से ऐसे लोग जो अलग-अलग जगहों पर चले गए, उनके नाम कई जगहों पर जोड़ दिए गए। फिर सवाल उठा कि आज वेबसाइट है, अगर आप कंप्यूटर पर हैं, तो आप उसे चुनकर हटा सकते हैं। चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। इसलिए अगर यह जल्दबाजी में किया गया तो किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया जा सकता है। आपकी जगह किसी और का नाम हटा दिया जाएगा।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.