Please wait...

 
Trending Now
  • इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में होगा विस्तार, आएंगी 200 और नई ई-बसें
  • ड्रॉपआउट दरों में कमी लाना मुख्यर लक्ष्य : मुख्यमंत्री माझी
  • धूमधाम के साथ संपन्न हुआ बाबा रामदेव रुणिचा वाले मंदिर का विशाल भव्य जागरण
  • ओडिशा में जनाधार को जूझ रही है कांग्रेस
  • मध्यप्रदेश शून्य-आधारित बजट प्रणाली लागू करेगा : मंत्री
Sunday, Sep 7, 2025
Published on: Wednesday, September 03, 2025
राज्य

धूमधाम के साथ संपन्न हुआ बाबा रामदेव रुणिचा वाले मंदिर का विशाल भव्य जागरण



भुवनेश्वर, (निप्र) : राजधानी भुवनेश्वर एवं कटक के बीच स्थित बाबा रामदेव रुणिचा वाले मंदिर की सुबह 5 बजे पैदल यात्रा भुवनेश्वर एवं कटक दो जगह से भव्य बाबा की झांकी बनाकर निकली जिसमें कटक यात्रा में  पट्टामुंडई से भी यात्री शामिल हुए सभी यात्रियों के मंदिर पहुंचने पर बाबा जी की बड़ी ज्योति की गई। मंदिर की तरफ से जाजपुर, बालेश्वर भद्रक, सोरो, अनगुल, ढेंकानाल, तालचेर एवं पट्टामुंडाई से आए सभी यात्रियों की रहने खाने की व्यवस्था वहीं मंदिर परिसर में की गई। देर शाम को बाबा का भव्य जागरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजस्थान के नागौर से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक अनिल सेन एवं उनकी टीम ने एक के बाद एक भजन प्रस्तुत कर माहौल को पूरी तरह से भञ्चितमय बना दिया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई ने अपने स्वागत संबोधन में सभी समाज के बंधुओं के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने मंदिर परिसर में मनाए जा रहे हर साल के वार्षिक उत्सव में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले विशिष्ट सहयोगियों के साथ कटक भुवनेश्वर एवं पट्टामुंडई से बाबा की पैदल यात्रा करने वाले सभी भञ्चतों के प्रति आभार प्रकट किया। बाबा रामदेव मंदिर के ट्रस्टी प्रह्लाद खंडेलवाल, लालचंद मोहता, सचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल लोढ़ा, रितेश महिपाल एवं बाबा के भञ्चत एवं पूर्ण समर्पित कार्यकर्ता हरि प्रसाद पारीक, अजीत जैन, मनोज दुग्गड़, दाऊलाल करनानी, घनश्याम पेरीवाल, नवरतन बोथरा ने बाबा की ज्योत करके कार्यक्रम की शुरुआत की। 

बाबा के अनन्य भक्‍त ओडिशा सरकार में एडीजीपी अरुण बोथरा ने भी उपस्थित रहकर बाबा का आशीर्वाद लिया सुबह बाबा की बड़ी ज्योत के समय भारी बारिश होने के बावजूद पैदल यात्रा करने वाले भक्‍तों में अपार जोश था एवं मंदिर प्रांगण पूरा भरा हुआ था। यही दृश्य बाबा के शाम के जागरण में भी देखने को मिला। वर्षा को देखते हुए भक्‍तों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए दो वाटर प्रूफ विशाल पंडाल बनाए गए। भञ्चतों के विशाल समूह को देखते हुए मंदिर के सामने बने पंडाल में भञ्चतों के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी, ताकि भक्‍त बाबा के भजन एवं अन्य कार्यक्रम का आनंद ले सकें। हर साल की तरह इस बार भी बाबा के सवा पांच मणि एवं सवा मणि के भोग लगाने के लिए भक्‍तों में खासा उत्साह देखा गया। बाबा के भव्य जागरण समारोह को सफल बनाने में मंदिर संचालन समिति के सदस्यों एवं सभी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन निहारिका सिंघी ने किया। इस कार्यक्रम की जानकारी नवरतन बोथरा ने दी।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.