Please wait...

 
Trending Now
  • ओडिशा के सी-फूड, हथकरघा और बुनाई उद्योग पर ट्रंप टैरिफ का असर
  • 'ड्रिंक फ्राम टैप' योजना में नहीं मिली सौ प्रतिशत सफलता
  • भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने सोना जीतकर रचा इतिहास
  • आम कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे की सीट पर बैठे दिखे मोदी
  • किसानों के पसीने से सिंचा अनमोल फल है धान : सीएम माझी
Sunday, Sep 7, 2025
Published on: Thursday, August 21, 2025
खेल

रणजी ट्रॉफी से पहले रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ी, टीम में बने रहेंगे



मुंबई, (एजेंसी) : अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र से पहले गुरुवार को मुंबई के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि यह नया नेतृत्वकर्ता तैयार करने का सही समय है। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी हालांकि एक बल्लेबाज के रूप में टीम में बना रहेगा। रहाणे ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 201 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14000 से अधिक रन बनाए हैं। रणजी सत्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और मुंबई की टीम अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर से भिड़ेगी। रहाणे ने एक्स पर लिखा, मुंबई टीम की कप्तानी करना और चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए सम्मान की बात है। आगे नए घरेलू सत्र को देखते हुए मेरा मानना है कि नए कप्तान को तैयार करने का यह सही समय है और इसलिए मैंने कप्तानी छोडऩे का फैसला किया है। उन्होंने कहा, मैं एक खिलाड़ी के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और एमसीए (मुंबई क्रिकेट संघ) के साथ अपना सफर जारी रखूंगा ताकि हमें और अधिक ट्रॉफी जीतने में मदद मिल सके। मैं आगामी सत्र में खेलने को लेकर उत्साहित हूं।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.