मुंबई, (एजेंसी) : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दक्षिण मुंबई स्थित उनके आधिकारिक आवास वर्षा में मुलाकात की, जिससे राज्य के राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति का चुनाव मिलकर लडऩे वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को बुधवार को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा है। दोनों पार्टियों ने पहली बार मिलकर कोई चुनाव लड़ा था, हालांकि उनका संयुक्त पैनल चुनाव में एक भी पद नहीं जीत पाया।
राज ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि राज्य के कई शहरों में झुग्गी बस्तियों का पुनर्विकास हो रहा है, जिससे कुछ इलाकों में जनसंख्या घनत्व दस गुना बढ़ गया है। नतीजतन, निवासियों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, सड़कों पर वाहनों की तादाद बढ़ रही है जिससे ये यातायात जाम का कारण बन रहे हैं। ठाकरे ने कहा कि उन्होंने फडणवीस के समक्ष एक प्रेजेंटेशन भी दिया, जिसमें मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मौजूद थे। उन्होंने खेल के मैदानों के नीचे ऐसे पार्किंग स्थल बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जहां 500 से 1,000 वाहन खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि इन भूमिगत पार्किंग संरचनाओं का उनके ऊपर के खुले स्थानों पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रायोगिक परियोजना के तौर पर ऐसे तीन पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, एक मुंबई में होगा और दो उपनगरों में बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा, युद्धस्तर पर काम करना होगा। राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए शिवसेना (उबाठा) और मनसे के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं हो रही हैं। यह ऐसे समय में हो रहा है जब ठाकरे भाइयों ने पिछले महीने मराठी पहचान और राज्य में हिंदी भाषा को थोपने के मुद्दे पर एक राजनीतिक मंच साझा किया था।