Please wait...

 
Trending Now
  • इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में होगा विस्तार, आएंगी 200 और नई ई-बसें
  • ड्रॉपआउट दरों में कमी लाना मुख्यर लक्ष्य : मुख्यमंत्री माझी
  • धूमधाम के साथ संपन्न हुआ बाबा रामदेव रुणिचा वाले मंदिर का विशाल भव्य जागरण
  • ओडिशा में जनाधार को जूझ रही है कांग्रेस
  • मध्यप्रदेश शून्य-आधारित बजट प्रणाली लागू करेगा : मंत्री
Sunday, Sep 7, 2025
Published on: Monday, September 01, 2025
राज्य

श्रीमंदिर की नवगठित प्रबंध समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात




भुवनेश्वर, (निप्र) : श्रीमंदिर की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को लोकसेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और श्रीमंदिर के प्रबंधन हेतु नई समिति के गठन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

प्रबंध समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ मंदिर की नीति, उत्सवों को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने और पुरी शहर के विकास को गति देने जैसे विषयों पर चर्चा की। मुक्चयमंत्री ने प्रबंध समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार महाप्रभु की सेवा और मंदिर के विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पुरी को देश का सर्वश्रेष्ठ धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुरी शहर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रबंध समिति के सदस्य कृष्णचंद्र सामंतराय (सुआर महासभा), रघुवीर दास (मठाधीश), रामनारायण गोच्छिकार (प्रतिहारी नियोग),  मधुसूदन सिंहारी (पुष्पालक नियोग) और जगन्नाथ पूजापंडा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

हाल की खबरें
Copyright © 2025 PRAJABARTA. All rights reserved.