भुवनेश्वर, (निप्र) : श्रीमंदिर की प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को लोकसेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और श्रीमंदिर के प्रबंधन हेतु नई समिति के गठन के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रबंध समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ मंदिर की नीति, उत्सवों को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने और पुरी शहर के विकास को गति देने जैसे विषयों पर चर्चा की। मुक्चयमंत्री ने प्रबंध समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकार महाप्रभु की सेवा और मंदिर के विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पुरी को देश का सर्वश्रेष्ठ धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुरी शहर में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रबंध समिति के सदस्य कृष्णचंद्र सामंतराय (सुआर महासभा), रघुवीर दास (मठाधीश), रामनारायण गोच्छिकार (प्रतिहारी नियोग), मधुसूदन सिंहारी (पुष्पालक नियोग) और जगन्नाथ पूजापंडा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।